असत्य पर सत्य की विजय, कटरा रामलीला मैदान में हुआ रावण वध का मंचन

टेन न्यूज।। 06 अक्टूबर 2025 ।। डीपी सिंह, डेस्क@ पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
नगर के श्री रामलीला मैदान में चल रही रामलीला मंचन में सोमवार की रात रावण वध का दृश्य प्रस्तुत किया गया। बुराई के प्रतीक रावण के पुतले में जैसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने तीर चलाया, पुतला धू-धू कर जल उठा और पूरा मैदान “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा।
हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला कमेटी द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मेला देखने पहुंचे। मंच पर कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया और रामलीला मंचन में चार चांद लगा दिए।
सोमवार को प्रस्तुत प्रसंग में भगवान श्रीराम और रावण के बीच जबरदस्त युद्ध का दृश्य दिखाया गया। काफी देर तक दोनों दलों में युद्ध चलता रहा। जैसे ही विभीषण ने भगवान श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है, श्रीराम ने वहां तीर चलाकर रावण का अंत कर दिया। तत्पश्चात भगवान श्रीराम ने तीर चलाकर रावण के पुतले को अग्नि प्रदान की। आग लगते ही पूरा मैदान जयघोषों से गूंज उठा।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता उर्फ लल्ला, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जोशी, मेला इंचार्ज पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, भारत पटेल, एड. अमित मिश्रा, प्रकाश गंगवार, संतोष शिरोमणि, विश्वनाथ त्रिपाठी, अंशुल गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, रजत शर्मा, सत्यदेव शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, उपनिरीक्षक हसनैन अली, मानव सागर, पदम सिंह, अरुण कुमार, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार एवं आशीष कुमार पुलिस बल सहित मौके पर मुस्तैद रहे।