दो दर्जन मजदूरों ने कोतवाली में पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ मजदूरी के रुपए नहीं देने और गली देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई!
टेन न्यूज़ !! २० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
लगभग दो दर्जन मजदूरों ने कोतवाली में पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ मजदूरी के रुपए और गली देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई!
कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबूपुर निवासी ओमवीर ने बताया करीब दो दर्जन साथियों के साथ तिलहर नगर पालिका हॉकी ग्राउंड मैं पानी की टंकी बन रही है! वहां पर हम सभी मजदूर मजदूरी करते हैं!
करवा चौथ त्योहार पर सभी मजदूरों ने ठेकेदार बनवारी लाल से मजदूरी के रुपए मांगे तो ठेकेदार ने गाली गलौज करते हुए! मजदूरी के रुपए ना देने से मना कर दिया! फोन पर ठेकेदार बनवारी लाल से वार्ता हुई!तो ठेकेदार ने बताया फोरमैन वेद प्रकाश द्वारा मजदूर लगाए गए! हमने फोरमैन को मजदूरों के पैसे दे दिए!
और फोरमैन बेदप्रकाश ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया!पहले थाना फतेहगंज पूर्वी के फोरमैन वेदपाल को मजदूरों के रुपए दिए गए!वह काम छोड़कर भाग गए हमारे लिए ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कोई रुपए नहीं दिए गए!
कोतवाली परिसर के बाहर करीब दो दर्जन मजदूर पुलिस से ठेकेदार और फोरमैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है