तिलहर तथा बंथरा के बीच अलग-अलग स्थानों पर मालगाड़ी से कटकर दो की मौत
टेन न्यूज़ !! १९ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
बरेली से आ रही मालगाड़ी से तिलहर तथा बंथरा के बीच एक व्यक्ति तथा रोडवेज रेलवे फाटक पर एक और व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। शनिवार की शाम छह बजकर 25 मिनट पर मालगाड़ी बरेली से आ रही थी।
डाउन लाइन पर बंथ्ररा और तिलहर के बीच एक व्यक्ति की रेल लाइन पार करते समय कटकर मौत हो गई। जीआरपी मौके पर पहुंची और घटना स्थल तिलहर होने के कारण तिलहर थाने को सूचना दी गई। तिलहर पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र 40 वर्षीय है।
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दूसरी घटना इसी मालगाड़ी से छह बजकर 50 मिनट पर रोडवेज रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति की और कटकर मौत हो गई, जो रेल लाइन पार कर रहा था। इंजन की चपेट में आ गया। जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की उम्र 42 साल बतायी जाती है।
जीआरपी थाना प्रभारी रेहान खां ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।