तिलहर क्षेत्र में महिला सहित दो ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया
टेन न्यूज़ !! २८ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर शाहजहांपुर
तिलहर। सोमवार की रात महिला समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार – के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी मैराज पुत्र हसरतउल्ला ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर युवक के भाई मेहताज ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर नगर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी एक महिला ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर महिला की जेठानी ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बहीं सूचना मिलने पर पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंच गई। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।