• Thu. Nov 21st, 2024

आम महोत्सव-2024 के अंतर्गत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शाहजहाॅपुर को फल क्षेत्र विस्तार मे विभाग की योजनाओं को हाइटेक बनाने में पुरस्कृत किया गया

Bytennewsone.com

Jul 12, 2024
88 Views

आम महोत्सव-2024 के अंतर्गत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शाहजहाॅपुर को फल क्षेत्र विस्तार मे विभाग की योजनाओं को हाइटेक बनाने में पुरस्कृत किया गया



टेन न्यूज़ !! १२ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 द्वारा अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर-9, अमर शहीद पथ, लखनऊ में प्रादेशिक उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2024 दिनांक- 12.07.2024 से 14.07.2024 तक आयोजित का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिनांक-12.07.2024 को प्रातः 11ः00 बजे किया गया।
आम महोत्सव-2024 में जनपद के बागवानों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रजातियों के आम प्रदर्श भी लगाये गये हैं। जनपद के आम उत्पादकों द्वारा अपने आम की प्रजातियों जैसे- गुलाबखास, दशहरी, लंगड़ा, चैसा, मल्लिका, आम्रपाली, सफेदा, याकूती, हुस्नआरा, अरुणिका, अम्बिका, अनामिका, सेन्सेशन, मियाजाकी एवं देशी इत्यादि को प्रतियोगी प्रर्दशनी में लगाये गये
इसके साथ श्री खलीकुज्जमां खां पुत्र स्व0 श्री अहमद जमा खां, ग्राम मुनब्बर गंज उर्फ बरेण्डा, विकास खण्ड कांट, शाहजहाॅपुर द्वारा फल क्षेत्र विस्तार मे विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत नवीन तकनीकी पद्धति अपनाया जाना व विभाग की योजनाओं को हाइटेक बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करने के फलस्वरूप विशिष्ट पुरस्कार से माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पुरस्कृत किया गया जिससे जनपद के बागवानों के  मनोबल को बढ़ावा मिलने के साथ ही बागवानी के प्रति अच्छा रूझान पैदा होगा।
मौके पर उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0, श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0प्र0, लखनऊ डा0 विजय बहादुर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक उद्यान, डा0 सर्वेश कुमार एवं जनपद शाहजहाॅपुर उद्यान विभाग से नामित प्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र यादव, उ0नि0-2 एवं श्री गोविन्द नारायण मिश्रा, क0स0 मौजूद रहे।
जनपद को मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा विशिष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती अपराजिता सिंह सिनसिनवार व जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed