ऑपरेशन कनविक्शन के तहत नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा के साथ 30,000/- रु0 का अर्थदण्ड भी लगाया
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” व “ मिशन शक्ति 5.0 ” अभियान के दृष्टिगत औरैया पुलिस के द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में सोमवार को न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के अभियोग में अभियुक्त को दण्डित किया गया है,
मु0अ0सं0 317/2018 धारा 376(3) सपठित धारा 4 पॉक्सो अधिनियम,366/363 भादवि0 तथा 3(2)V SC/ST ACT जनपद के थाना फफूंद जनपद से संबन्धित अभियुक्त- विजय सिंह परिहार उर्फ काजू ठाकुर पुत्र रामपाल ठाकुर निवासी फतेहपुर लखमी थाना फफूंद जनपद औरैया(उ0प्र0)को दण्डित करते हुए, आजीवन सश्रम कारावास की सजा व कुल 30,000/- रुपये (तीस हजार) के अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया है ll







