एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान के तहत बच्चियों व महिलाओं को खिलाई गई आयरन की गोली
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कराया नींबू पानी के साथ सेवन, पाँच लाख से अधिक लाभान्वित
टेन न्यूज़ !! २५ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर में “सक्षम नारी अभियान” एवं “मिशन शक्ति” के पाँचवें चरण के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान चलाया गया। महिला पोषण व सशक्तिकरण के उद्देश्य से पूरे जनपद में विशेष अभियान के अंतर्गत सरकारी दफ्तरों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, वीएचएसएनडी सत्रों तथा पंचायत भवनों में करीब पाँच लाख बच्चियों एवं महिलाओं को एक गिलास नींबू पानी के साथ आयरन-फोलिक एसिड की गोली दी गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने ग्राम शाहबाजनगर में बच्चियों व महिलाओं को स्वयं आयरन की गोली व नींबू पानी का सेवन कराया। साथ ही एक माह की आयरन की गोलियाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चियाँ और महिलाएँ नियमित रूप से आयरन की गोली व नींबू पानी का सेवन करें, जिससे खून की कमी से होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। अभियान के दौरान प्रतिभागियों को पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करने के बाद प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
अभियान का उद्देश्य महिलाओं में एनीमिया की समस्या को दूर करना है। चिकित्सकों ने बताया कि खून की कमी से थकान, कमजोरी, चक्कर आना जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। गंभीर अवस्था में यह गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है।
आयरन की गोली के नियमित सेवन से एनीमिया दूर होता है, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ शिशु प्राप्त होता है, शरीर की ऊर्जा एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। विशेषज्ञों ने बताया कि आयरन की गोली हमेशा भोजन के बाद लें तथा आहार में हरी सब्ज़ियाँ, मोटे अनाज और विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे नींबू, आंवला, मौसमी आदि अवश्य शामिल करें। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट