• Tue. Dec 3rd, 2024

जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले नगर निगम, गंगा विचार मंच व नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा लोधीपुर स्थित छठ घाट पर प्रातःकाल स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया

Bytennewsone.com

Sep 29, 2024
46 Views

जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले नगर निगम, गंगा विचार मंच व नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा लोधीपुर स्थित छठ घाट पर प्रातःकाल स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया



टेन न्यूज़ !! २९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले नगर निगम, गंगा विचार मंच व नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा लोधीपुर स्थित छठ घाट पर प्रातःकाल स्वच्छता व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक गंगा विचार मंच सह सदस्य जिला गंगा समिति राकेश कुमार पाण्डेय ने की।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी सह सचिव जिला गंगा समिति नवील खण्डेलवाल के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अन्तर्गत नदियों व घाटों की स्वच्छता के उ्देश्य से आयोजित किया गया है।

राकेश कुमार पाण्डेय ने गंगा स्वच्छता श्पथ पर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारम्भ किया और नदियों व घाटों को स्वच्छ रखने का आवाह्न किया। सदस्य प्रांतीय टोली गंगा समग्र संत कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी श्रमदानदाताओं को गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई। घाट संयोजक सावित्री शर्मा ने बताया किया इस छठ घाट पर प्रत्येक माह पाक्षिक गंगा आरती का आयोजन किया जाता है जिससे कि बाढ़ पश्चात् स्वच्छता अत्यन्त अनिवार्य थी।

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम अन्तर्गत गंगा समिति सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और घाट पर प्लास्टिक, बोतल, मूर्तियां, पूजन सामग्री, कूड़ा-कचरा, जंगली घास आदि की वृहद स्तर पर सफाई की। श्रमदान अन्तर्गत विशेष सहयोग गंगा सेवक आशु पाण्डेय, वर्क एन0जी0ओ0 प्रतिनधि नावेद व कामरान, गंगा सेवक हिमांशु सक्सेना, विशाल आदि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed