27 Views
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ’जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने, औद्यौगिक गलियारा हेतु बैनामें एंव रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें’ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २८ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ’जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने, औद्यौगिक गलियारा हेतु बैनामें एंव रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें’ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक गलियारा हेतु हो रहे बैनामें की समीक्षा करते हुए कहा कि बैमानें के कार्य में गति लायी जायें। 05 वर्ष से अधिक पुराने वादों को शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण कर वादों की संख्या शून्य करें। अविवादित वरासत को लंबित न रखा जाये। केन्द्रीय विद्यालय हेतु भूमि का चिन्हांकन यथाशीघ्र किया जाये। फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लायी जाये।
जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने की समीक्षा करते हुये कहा कि ग्राम कटिघरा, गढ़िया पाह व हरिबल्लभपुर एवं हाथिन आदि में जो चकंबदी का कार्य शेष है उसे यथाशीघ्र पूर्ण करें। ऊसर-बंजर एवं गौचर तथा ग्राम समाज आदि की भूमि को चिन्हांकन कर कब्जा मुक्त रखा जाये। चकबंदी का उद्देश्य है कि सभी किसानों के चकों का आवंटन निष्पक्ष एवं पारदर्शी हों। जिन गांवों में चकबंदी के दौरान आपत्तियां प्राप्त हो रही है, उनके निस्तारण के समय सुस्पष्ट कारण दर्शाकर आपत्ति को निस्तारित किया जाये।
जिलाधिकारी ने रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नक्शे, खतौनी, आदि के रिकार्ड में जो त्रुटियां आती है उसे ठीक करने के लिये ही रिकार्ड सर्वें चलाया गया है। सर्वे के कार्य में गति लायी जाये और समय से कार्य पूर्ण करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक/सदर श्रीमती नवनीता राय सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।