तिलहर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल डिग्री कॉलेज, तिलहर में बालिका सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण व साइबर जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तिलहर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल डिग्री कॉलेज, तिलहर में बालिका सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण व साइबर जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण व आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। उन्होंने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर – 1090, 181, 112 व 1930 की जानकारी दी और आत्मरक्षा के व्यावहारिक सुझाव भी साझा किए।
साइबर अपराधों पर जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पासवर्ड साझा न करें और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बचें। साइबर बुलिंग, फेक आईडी या ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत www.cybercrime.gov.in
पोर्टल या 1930 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है।
छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका समाधान अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य, शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी ने संदेश दिया “महिला सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।”