44 Views
पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में पुलिस लाइन कन्नौज में योग सप्ताह के अंतर्गत किया गया योगाभ्यास
टेन न्यूज़ !! १९ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत चिल्ड्रेन पार्क पुलिस लाइन,कन्नौज में पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में योग सप्ताह (15/06/24 से 21/06/24) के अंतर्गत योग प्रशिक्षण में सभी पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया गया।
योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।