23 Views
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर ने कोतवाली गुरसहायगंज पर सभी पुलिसकर्मियों की रात्रि गणना ली
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो , कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार द्वारा कोतवाली गुरसहायगंज पर सभी पुलिसकर्मियों की रात्रि गणना ली गई।
अपहृताओं की बरामदगी, चोरी नकबजनी की घटनाओं के अनावरण, विवेचना निस्तारण, 10 साला संपत्ति संबंधी अपराधियों के सत्यापन, एचएस सत्यापन की बीट वार समीक्षा की गई। रात्रि गस्त, पिकेट ड्यूटी, वारंटी अभियान को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।