पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र की सुनवाई, तीन दम्पति सुलह कर लौटे अपने घर
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 03 दम्पति आपसी सहमति से सुलह कर पुनः साथ रहने को तैयार हुए और उन्हें विदा किया गया।
प्रकरण-1 (थाना मदनापुर):
लगभग 08 वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे दम्पति के बीच आए दिन विवाद और मारपीट की स्थिति बनी रहती थी। पत्नी पिछले दो माह से मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को परामर्श केंद्र बुलाकर वार्ता कराई गई। आपसी सहमति के बाद दम्पति को विदा किया गया।
प्रकरण-2 (थाना तिलहर):
16 माह पूर्व शादीशुदा दम्पति में पति द्वारा मारपीट और उपेक्षा की शिकायत पर पत्नी पिछले 02 माह से मायके में रह रही थी। केंद्र में हुई वार्ता और समझाइश के बाद दोनों ने फिर से साथ रहने का निर्णय लिया और समझौते के साथ विदा किए गए।
प्रकरण-3 (थाना काट):
03 वर्ष पूर्व विवाह हुआ दम्पति में पति द्वारा मारपीट और बीमारी के दौरान इलाज न कराने की शिकायत पर पत्नी पिछले 08 माह से मायके में रह रही थी। परामर्श केंद्र में बातचीत के बाद दोनों में सहमति बनी और सुलह कर दम्पति को विदा किया गया।
इस मौके पर महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, महिला आरक्षी पिंकी, महिला आरक्षी मोनिका और परामर्शदाता श्रीमती अंशु राजानी मौजूद रहीं।