राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनएसएस के स्वयं सेवियों ने गीत, भाषण और नाटक प्रस्तुत कर मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनएसएस के स्वयं सेवियों ने गीत, भाषण और नाटक प्रस्तुत कर मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया!
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही स्वभाव और स्वच्छता ही संस्कार विषय पर प्रस्तुतियां देते हुए मानव श्रृंखला बनाकर अपनी अभिरुचि का प्रदर्शन किया। स्वयंसेवी छाया, सूवी, आकाश ,रेनू वर्मा, रचना, रोचकी, रेनू गंगवार, मीनाक्षी, दिव्या ,दीपिका, शिवानी, सद्दाम ,सुमित ,आरिफ आदि ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां गीत भाषण नाटक आदि के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर सरनपाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंकिता कनौजिया, डॉक्टर नरेश पाल ने स्वच्छता विषय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जागरूकता के महत्व पर बल दिया।
प्राचार्य डॉक्टर शिवपूजन यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वच्छ परिवार ही एक भारत श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य हो सकता है इस भावना के साथ ही युवा भारत का विकास होगा। इस अवसर पर गांव बिलहरा के प्रधान बृजमोहन नें छात्रों छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।