• Thu. Mar 13th, 2025

घर के बटवारे से नाखुश छोटा भाई बना बड़े भाई व माँ के घातक, तलवार से किया जानलेवा हमला, घायल

Bytennewsone.com

Feb 28, 2025
15 Views

घर के बटवारे से नाखुश छोटा भाई बना बड़े भाई व माँ के घातक, तलवार से किया जानलेवा हमला, घायल



टेन न्यूज़ !! २6 फरवरी २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


अमेठी जनपद में घर के बटवारे से नाखुश छोटे भाई अमित ने अपने बड़े भाई मंडी कर्मी मनोज और मां प्रेमा देवी पर तलवार से जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस व एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को पहले सी एच सी फुर्सतगंज पहुँचाया जहां घायल माँ, बेटे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गाया है।आरोपी अमित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।

गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के वहाबगंज बैंक ऑफ़ बदौड़ा के पीछे एक मकान में रह रहे सांस और छोटी बहू में घर के बटवारे को लेकर पहले कहा सुनी हुई फिर छोटा बेटा मां को मारने लगा यह देख बड़ा बेटा मां को छुड़ाने लगा तो छोटे बेटे ने घर में रखी तलवार निकाल कर बड़े भाई व मां पर कई वार किये जिससे घायल माँ बेटे लहू लुहान होकर बेहोश हो गए तब हमलावर बेटा अमित पुत्र स्व राम नरेश ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दे दी फिर फरार हो गया।

सूचना पाते ही पहले डायल 112 पुलिस फिर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल माँ -बेटे को सी एच सी फुर्सतगंज ले गई जहां ड्यूटी पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल माँ प्रेमा देवी और बेटे मनोज कुमार को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।

घायल मनोज की पत्नी ने बताया की उसका पति मनोज मंडी समिति जायस बहादुरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और देवर घर के पास ही वेस्टर्न यूनियन बैंक में काम करता है एक माह पहले उसकी सांस प्रेमा देवी ने अपने मकान का वसीयतनामा दोनों बेटों के नाम कर दिया है फिर भी देवर अपनी माँ से लड़ता रहता है

वसीयत नामे के बाद भी मां बेटे में खूब झगड़ा हुआ था कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है घायल माँ बेटे का रायबरेली में इलाज चल रहा है घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होली पर्व एवं छोटे, बड़े लाट साहब जुलूस, होली दहन सहित आदि कार्यक्रमों को सकुशल शान्तिपूर्वक संपन्न करने के संबंध में बैठक सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बनाये रखने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक ने होली , रमजान एवं ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु  पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed