कटरा में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर अज्ञात चोरों ने ट्रक से उड़ाया 50 लीटर डीजल
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात अज्ञात चोरों ने खड़े ट्रक से करीब 50 लीटर डीजल चोरी कर लिया। यह घटना मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के सिउरा मोड़ के पास हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, लखीमपुर जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी विनोद कुमार 22 टायर वाला ट्रक लेकर रायबरेली से बदायूं जा रहे थे। रात लगभग 12 बजे उन्होंने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर आराम करना शुरू किया। तभी एक कार में सवार तीन-चार अज्ञात लोग आए और ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर करीब 50 लीटर डीजल निकाल ले गए।
सुबह लगभग 5 बजे चालक की नींद खुली, तब उसने देखा कि टैंक खाली और लॉक टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि डीजल चोरी करने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।