मीरानपुर कटरा रामलीला मेले में उस्मान भर्ती का धमाल, 2 अक्टूबर को गूंजेगी ठहाकों की गूंज
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। नगर के रामलीला मैदान में चल रहे मेले की रौनक 2 अक्टूबर की शाम और भी बढ़ने वाली है। इस दिन मशहूर कॉमेडियन उस्मान भर्ती अपनी टीम के साथ मंच पर उतरेंगे और दर्शकों को हंसी के ठहाकों से लोटपोट कर देंगे।
गौरतलब है कि बुधवार (1 अक्टूबर) को शेखचिल्ली का मिनी अपोलो सार्क बंद रहेगा और कोई शो नहीं होगा। लेकिन अगले दिन यानी 2 अक्टूबर को मेले का मुख्य आकर्षण हास्य-मनोरंजन से भरपूर उस्मान भर्ती का लाइव शो रहेगा।
मिनी अपोलो सार्क के संचालक आज़ाद सिंह (सोनीपत) ने बताया कि यह विशेष प्रस्तुति क्षेत्रवासियों के लिए यादगार साबित होगी। उन्होंने नगर व आसपास के लोगों से अपील की है कि वे परिवार सहित पहुंचकर कॉमेडी और मनोरंजन का आनंद उठाएं।