बाल दिवस पर राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में विविध प्रतियोगितायें संपन्न
टेन न्यूज़ !! १४ नवम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
बाल दिवस के अवसर पर रायबरेली शहर स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में बच्चों के लिए अनेकों प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जहाँ बच्चों को ख़ुश करने के लिए स्वयं बच्चे बनकर लघु नाटिका प्रस्तुत किया, वहीं बच्चों के लिए कहानी कथन प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। इस अवसर पर बच्चों ने अनेकों मनोरंजक कहानियों की प्रस्तुति दिया।
कहानी प्रतियोगिता में जहां ईशानी ने बाज़ी मारी, वहीं वसुंधरा राजे तथा रक्षिता क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। वर्तिका, अवंतिका, वंशिका, तनिष्का, अक्षरा, नित्या, भाव्या, ख़ुशी आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बाल दिवस के विषय में बच्चों को विस्तार से बताया।
प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दिया। कार्यक्रम का संचालन हरप्रीत कौर के द्वारा किया गया।
विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर स्मृति सिंह चंदेल, रत्नेश सिंह, दिव्यांशी अग्रवाल, आशफ़िया, पूजा मंगलानी, रुचि भटनागर, एनी ख़ान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।