विजिलेंस टीम छोटे-छोटे उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान न करें: सदर विधायक
सदर विधायक ने की विद्युत विभाग के साथ समीक्षा बैठक
टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद में विद्युत विभाग के अंतर्गत वर्तमान में चल रही योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप कार्य करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को लक्ष्य के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। जिससे उपभोक्ताओं/ कृषकों/ उद्यमियों को अपने कार्य के लिए परेशान न होना पड़े।
उन्होंने निर्देश दिए कि उप खंडवार तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए जिससे उपभोक्ताओं की प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय सीमा में सही निस्तारण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें बरती जाने वाली लापरवाही के लिए संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। विधायक ने कहा कि लाइन लॉस/ विद्युत चोरी के लिए जरूरी आवश्यक कदम उठाए जाएं साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाए जिससे अनावश्यक रूप से बाधित होने वाली विद्युत आपूर्ति से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि बिजलेंस टीम द्वारा चेकिंग के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान न किया जाए और यदि किसी के द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए कार्य किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में किये जा रहे विद्युत कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही आरडीएसएस के तहत बिजली के जर्जर तारों को शीघ्र बदलना सुनिश्चित करें जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न हो।
विधायका ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कैंप लगाकर बिजली बिलों का सुधार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जर्जर तारों, खराब ट्रांसफार्मर को सही कराने के भी निर्देश दिए।
इस प्रकार दिबियापुर विधायक ने विद्युत पोल व जर्जर तारों को बदलने तथा जिन ग्रामों में विद्युतीकरण नहीं है उन ग्रामों में विद्युतीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया । जिस पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ने सभी संबंधितों को प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर उस पर अमल करते हुए सही करने को निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर हर संभव प्रयास करते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ कराई जाएगी जिससे शासन की मंशानुरूप लक्ष्य के सापेक्ष आमजन को विद्युत आपूर्ति संभव हो सके।
बैठक में दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि , मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया/दिबियापुर सहित जनप्रतिनिधि एवं सहायक/अवर अभियंता विद्युत आदि उपस्थित रहे।