ठंड व कोहरे का प्रकोप जारी,दृश्यता हुई कम,अलाव में उदासीनता. तिलहर निवासी आईपीएस एस.एम. सहाय को ‘जनपद रत्न’ सम्मान से नवाजा जाएगा मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन कटरा चौराहे पर गौ राक्षकों ने बांग्लादेश का फूंका पुतला, हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी यूपी : अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस कार्यावाही में जुटी
---Advertisement---

ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने का ग्रामीणों ने लगाये आरोप

By Ten News One Desk

Published on:

172 Views

ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने का ग्रामीणों ने लगाये आरोप



टेन न्यूज़ !! ०२ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग लगाया आरोप जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपना नाम ना लेते हुए बताया हो रहे गांव की गलियों में तीन नंबर ई ट का प्रयोग किया जा रहा है | और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है| एक गांव में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं | ओ मानक विहीन विकास कार्य किया जा रहा है घटिया किस्म से किए गए हैं|

और आर आर सेंटर मेरी ग्राम सभा में जब से बना है | तब से उसको संचालित नहीं किया गया| जिसके कारण ग्राम सभा में गंदगी रहती है| और बीमारी फैलने की आशंका जताई हैं | आर आ र सेंटर में कूड़ा गाड़ी खरीद तो ली गई है लेकिन अभी तक उनको संचालित नहीं किया गया|

गांव की गौशाला मे भी कोई व्यवस्था सही नहींपाई गई है जिसके कारण बहुत दुर्बल दिखाई पड़ रही थी बेजुबानू पशु अपनी बदहाली पर बाहर रहे थे आंसू इतना ही नहीं और उनको समय पर भूसा दाना की व्यवस्था सही नहीं पाई गई थी जिसके कारण जानवर दुर्बल दिखाई पड़ रहे थे

सरकार के बड़े-बड़े वादे हवा हवाई साबित दिखाई पड़ रहे है निर्माण कार्य की जांच की जाए गौशाला की जांच की जाए और अन्य सेंटर को संचालित किया जाए जिससे कि गांव की गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके जिससे बेजुबान पशुओं को हरा चारा व दाना समय से मिल सके

टुडे इवेंट न्यूज़ की टीम जब ग्राम में पहुंची तब हकीकत सामने आई है

 

ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने का ग्रामीणों ने लगाये आरोप

Published On:
---Advertisement---
172 Views

ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने का ग्रामीणों ने लगाये आरोप



टेन न्यूज़ !! ०२ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा रोहली में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग लगाया आरोप जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपना नाम ना लेते हुए बताया हो रहे गांव की गलियों में तीन नंबर ई ट का प्रयोग किया जा रहा है | और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है| एक गांव में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं | ओ मानक विहीन विकास कार्य किया जा रहा है घटिया किस्म से किए गए हैं|

और आर आर सेंटर मेरी ग्राम सभा में जब से बना है | तब से उसको संचालित नहीं किया गया| जिसके कारण ग्राम सभा में गंदगी रहती है| और बीमारी फैलने की आशंका जताई हैं | आर आ र सेंटर में कूड़ा गाड़ी खरीद तो ली गई है लेकिन अभी तक उनको संचालित नहीं किया गया|

गांव की गौशाला मे भी कोई व्यवस्था सही नहींपाई गई है जिसके कारण बहुत दुर्बल दिखाई पड़ रही थी बेजुबानू पशु अपनी बदहाली पर बाहर रहे थे आंसू इतना ही नहीं और उनको समय पर भूसा दाना की व्यवस्था सही नहीं पाई गई थी जिसके कारण जानवर दुर्बल दिखाई पड़ रहे थे

सरकार के बड़े-बड़े वादे हवा हवाई साबित दिखाई पड़ रहे है निर्माण कार्य की जांच की जाए गौशाला की जांच की जाए और अन्य सेंटर को संचालित किया जाए जिससे कि गांव की गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके जिससे बेजुबान पशुओं को हरा चारा व दाना समय से मिल सके

टुडे इवेंट न्यूज़ की टीम जब ग्राम में पहुंची तब हकीकत सामने आई है

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment