• Fri. May 9th, 2025

काँट स्थित विनोबा भावे इण्टर काॅलेज, काँट में स्वच्छता ही सेवा विषयक चित्रकला प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन किया

Bytennewsone.com

Sep 20, 2024
70 Views

काँट स्थित विनोबा भावे इण्टर काॅलेज, काँट में स्वच्छता ही सेवा विषयक चित्रकला प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन किया



टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


प्रभागीय वनाधिकारी गौरव गर्ग के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति एवं माई भारत, शाहजहाँपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड काँट स्थित विनोबा भावे इण्टर काॅलेज, काँट में स्वच्छता ही सेवा विषयक चित्रकला प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चित्रकलां प्रतियोगिता में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सोच को कोरे कागज पर कुदेरकर व रंग भरकर स्वच्छता का संदेश दिया।

प्रतियोगिता अन्तर्गत शीलू देवी ने प्रथम, कोमल शर्मा ने द्वितीय व वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही रेखा यादव, प्रियांशी, शान्ती देवी, विद्योत्तमा राठौर व सौम्या कुशवाहा को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक अरविन्द मिश्रा ने बताया कि उद्यमिता के प्रोत्साहन हेतु स्वरोजगार ही विकास की मुख्य सीढ़ी है, हाथ का हुनर ही हर हाथ को काम दे सकता है जिससे माननीय मोदी जी का सपना साकार होगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना ने स्वच्छता ही सेवा अभियान पर चर्चा करते हुये कहा कि स्वच्छता ना केवल आवश्यकता है अपितु यह हमारा स्वभाव ही है जोकि हमारे संस्कारों को प्रदर्शित करता है। मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सूरज मिश्रा ने समस्त विजयी हुई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा शुभकामनायें देते हुये महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति विचारों पर चर्चा की और अधिक से अधिक जनसहभागिता की अपील की जिससे कि यह अभियान सार्थक हो सके।

आयोजकगण द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्वच्छता शपथ के साथ हुआ। कार्यक्रम अन्तर्गत विशेष सहयोग प्रवक्ता अर्चना श्रीवास्तव, वीरपाल सिंह, सहायक अध्यापक अजीत सिंह, शिखा दीक्षित व सोनू आदि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *