दि सहकारी किसान चीनी मिल में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर /शाहजहांपुर
दि सहकारी किसान चीनी मिल परिसर में मंगलवार को विधि-विधान के साथ विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबंधक शैलेंद्र अस्थाना एवं उपप्रधान प्रबंधक दोदराम कुशवाहा ने स्टाफ के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की।
पूजन कार्यक्रम में मिल परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंत्रोच्चार के बीच कर्मचारियों ने अपनी-अपनी मशीनों और औजारों की पूजा कर कार्य में सफलता और सुरक्षा की कामना की।
इस दौरान महेंद्र यादव, दमनेश कुमार, राय सहित बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।