कटरा रामलीला मेले में अश्लीलता परोसने पर मेला इंचार्ज सख्त, आयोजकों को लगाई कड़ी फटकार
टेन न्यूज।। 04 अक्टूबर 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर
रामलीला मेले में प्रस्तुत हो रही कुछ सांस्कृतिक पार्टियों द्वारा अशोभनीय व अश्लील प्रस्तुति किए जाने की शिकायतें सामने आने के बाद मेला इंचार्ज सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित आयोजकों को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में अश्लीलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेला इंचार्ज ने स्पष्ट कहा कि रामलीला का उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का प्रसार है, न कि मनोरंजन के नाम पर अभद्रता फैलाना। उन्होंने सभी सांस्कृतिक दलों को निर्देश दिए हैं कि मंच पर प्रस्तुत कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, परंपरा और समाज की गरिमा के अनुरूप ही हों।
सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भविष्य में यदि किसी भी पार्टी द्वारा ऐसी हरकत दोहराई गई तो उनका प्रदर्शन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आपको बताते चले कि कटरा का श्री रामलीला मेला जनपद समेत दूरस्थ के जनपदों में भी प्रख्यात है। मेले में झूले, खेल- खिलौने, सर्कस, सहित एक दर्जन से अधिक सांस्कृतिक पार्टियां संचालित है।
जानकारी के मुताबिक मेले मे संचालित सांस्कृतिक पार्टियों में आयोजकों द्वारा अश्लील नृत्य, फूहड़ता एवं नगन्ता को देखने को लेकर थाने मे तैनात एक उपनिरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसी वायरल वीडियो को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने मेले मे आज सख्ती बरती है।
मेला इंचार्ज सुरेंद्र गुप्ता के मुताबिक सांस्कृतिक पार्टियों के आयोजकों को कार्यक्रम मे सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन करने हेतु कड़ी फटकार लगाई है साथ ही अश्लीलता परोसने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत उपनिरिक्षक पार्टी में गस्त करने गए थे और आयोजकों द्वारा कुर्सी पर बैठाया गया था उसी को लेकर किसी व्यक्ति ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो असत्य साबित हो रहा है।
मेला कमेटी पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया कदम दर्शको और स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है और मांग की है कि ऐसे आयोजनों में शालीनता और धार्मिक भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि रखा जाए।