शोपीस बना वॉटरकूलर: टपकता पानी, तिलहर सरकारी अस्पताल की कहानी
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर सरकारी अस्पताल में भले ही कितने ही अच्छे इंतजाम किए जाने के दावे किए जाते हो लेकिन धरातल पर यह दावे कितने सच्चे और अच्छे हैं यह किसी से भी छुपा नहीं है।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज और उनके साथ में सैंकड़ों तीमारदार भी आते हैं। मौजूदा समय में भीषण गर्मी की खबरें जहां हर तरफ चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है तो वही इस गर्मी से राहत देने के लिए सबसे अच्छा और मुफ्त का एक साधन है
शीतल ठंडा जल लेकिन सरकारी अस्पताल परिसर में ठंडे पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। अस्पताल परिसर में एक दो नल और टंकी के सहारे ही गर्म और दूषित पानी पीने के लिए यहां आने वाले लोग मजबूर हैं।
किसी संस्था के द्वारा अस्पताल में वाटर कूलर भी कुछ समय पूर्व लगवाया गया था लेकिन रख-रखाव और मरम्मत न हो पाने के कारण अब वह पूरी तरह खराब हो चुका है।