असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
मथुरा से पधारे कथा वाचक उमेशानंद जी महाराज ने कथा श्रवण का बताया महत्व
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: रामजी पोरवाल, ब्यूरो चीफ, लोकेशन : औरैया
औरैया जनपद की सीमा से सटे कानपुर देहात के ग्राम असवी में रविवार को पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश रखकर भक्ति गीतों के साथ नगर भ्रमण करती रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस अवसर पर मथुरा से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक उमेशानंद जी महाराज ने कथा श्रवण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है, किंतु भगवान की कथा सुनने से जीवन के दुःख दूर होते हैं और मन को शांति प्राप्त होती है।”
उन्होंने कहा कि “कलियुग में भक्ति और धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से ही प्रभु की कृपा प्राप्त की जा सकती है।”
कथा में मयंक व मोनिका पोरवाल परीक्षित बने, जबकि कथा आयोजक पुनीत पोरवाल रहे। कार्यक्रम का आयोजन पोरवाल परिवार के सौजन्य से किया गया।
कथा का आयोजन रविवार से प्रारंभ होकर आगामी शनिवार को समापन के साथ किया जाएगा। सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
इस अवसर पर राजू पोरवाल, प्रहलाद पोरवाल, रामजी पोरवाल, अंकुल पोरवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से रामजी पोरवाल की रिपोर्ट







