थाने में ना हुई सुनवाई तो पीड़ित पहुंचे SP के पास न्याय की लगाई गुहार
टेन न्यूज़ !! २६ अक्टूबर २०२५ !! पंकज कुमार, कांट//शाहजहांपुर
प्रार्थिनी मुन्नी देवी पत्नी रामपाल निवासी ग्राम अभायन थाना कांट जिला शाहजहाँपुर की रहने वाली हूँ दिनांक 22.10.2025 को समय करीब सुबह 09:00 बजे मेरे ही गांव के राम औतार यादव, नन्हे यादव, छुट्टन यादव पुत्रगण मुन्ना व सुधीर यादव पुत्र जगदीश व पंकज पुत्र नन्हे अपने-अपने हाथ में हसिया लेकर आयें। मेरे खेत में खडी बाजरे की फसल जबरदस्ती काट रहे थे।
मैंने अपने खेत में खडी बाजरे की फसल काटने से मना किया इसी बात पर मुझे जाति – सूचक गंदी-गंदी गलियां देकर कहने लगे कि साली चमरिया बजरा काटने से मना करती है मैंने गलियां देने से मना किया।
इसी बात पर मुझे लात-घूसो व डण्डो से मारपीट करने लगे। मौके पर गांव के आदर्श पुत्र सोनपाल गौतम व अनुज पुत्र सोनपाल गौतम (जाटव) बचाने आये तो उन्हे भी लाठी-डण्डो से मारा-पीटा जिससे आदर्श का सिर फट गया व अनुज के हाथ में खुली चोटे आयी, मौके पर गांव के मोहित पुत्र भानू प्रताप, गौरव पुत्र रामप्रकाश आ गये जिन्होने बचाया। राम औतार यादव के उक्त के हाथ में नाजायज हथियार







