संवरेगा कुतलुपूर का सामुदायिक केंद्र, बढ़ेंगी सुविधाएं, राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया निरीक्षण औरैया में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान एवं नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तिलहर में हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के सालाना उर्स की तैयारियां तेज, बैठक में सौंपी गईं जिम्मेदारियां अरावली की नई परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कांग्रेसियों ने मनाई खुशी तिलहर में भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल
---Advertisement---

लूट एवँ चोरी की योजना बनाते हुए बरेली के युवक को पुलिस ने असलाह, कारतूस, टॉर्च के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

By Ten News One Desk

Published on:

220 Views

लूट एवँ चोरी की योजना बनाते हुए बरेली के युवक को पुलिस ने असलाह, कारतूस, टॉर्च के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! ०९ मार्च २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर


बीती रात शमशान घाट पर लूट एवँ चोरी की योजना बनाते हुए बरेली के युवक को पुलिस ने मय असलाह,कारतूस, टॉर्च के गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बीती रात पौन बजे प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फ़ोर्स के साथ गश्त कर रहे थे।कि!शारदा नहर किनारे शमशान घाट पर छिपे बदमाशों की आबाज सुनकर प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने पूछा कौन ? पुलिस को देखकर दोनो युवक भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी करके बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दोहरिया पचदौरा निवासी शाक़िर पुत्र याक़ूब को पकड़कर हिरासत में ले लिया।

और शाक़िर के कब्जे से 315 बोर देशी नाजायज तमंचा एक कारतूस एक प्लास्टिक की टॉर्च और पाँच अदद वाहनों की अलग अलग चाबियों को बरामद कर लिया है। पूछताछ में शाक़िर ने पुलिस को बताया कि! चोरी एवँ लूट पाट करने के लिए यहाँ आए थे।
शाक़िर का दूसरा साथी बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदारथपुर का सलमान उर्फ भूरा पुलिस को चकमा देकर मौके पर से फरार हो गया है। पुलिस ने शाक़िर को लूट एवँ चोरी की योजना बनाने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत चालान करके जेल भेज दिया है।

लूट एवँ चोरी की योजना बनाते हुए बरेली के युवक को पुलिस ने असलाह, कारतूस, टॉर्च के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

Published On:
---Advertisement---
220 Views

लूट एवँ चोरी की योजना बनाते हुए बरेली के युवक को पुलिस ने असलाह, कारतूस, टॉर्च के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! ०९ मार्च २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर


बीती रात शमशान घाट पर लूट एवँ चोरी की योजना बनाते हुए बरेली के युवक को पुलिस ने मय असलाह,कारतूस, टॉर्च के गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

बीती रात पौन बजे प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फ़ोर्स के साथ गश्त कर रहे थे।कि!शारदा नहर किनारे शमशान घाट पर छिपे बदमाशों की आबाज सुनकर प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने पूछा कौन ? पुलिस को देखकर दोनो युवक भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी करके बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दोहरिया पचदौरा निवासी शाक़िर पुत्र याक़ूब को पकड़कर हिरासत में ले लिया।

और शाक़िर के कब्जे से 315 बोर देशी नाजायज तमंचा एक कारतूस एक प्लास्टिक की टॉर्च और पाँच अदद वाहनों की अलग अलग चाबियों को बरामद कर लिया है। पूछताछ में शाक़िर ने पुलिस को बताया कि! चोरी एवँ लूट पाट करने के लिए यहाँ आए थे।
शाक़िर का दूसरा साथी बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदारथपुर का सलमान उर्फ भूरा पुलिस को चकमा देकर मौके पर से फरार हो गया है। पुलिस ने शाक़िर को लूट एवँ चोरी की योजना बनाने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत चालान करके जेल भेज दिया है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment