---Advertisement---

मेले में महिला के गले से पैंडल तोड़ने वाली महिला गिरफ्तार

By tennewsone.com

Published on:

56 Views

मेले में महिला के गले से पैंडल तोड़ने वाली महिला गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर । दूसरे बड़े मंगल पर कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर मेले में उमड़ी भीड़ में एक महिला भक्त के गले से एक महिला ने सोने का पैंडल तोड़ लिया। शोर मचाने पर तैनात पुलिस ने उसे धर दबोचा ।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह थाना कांट क्षेत्र के गांव हसनपुर की रहने वाली भानबती आज मेले में प्रसाद चढ़ाने आई थी। इसी दौरान भीड़ में उसके गले से एक अन्य महिला ने सोने का पैंडल तोड़ लिया। उसके शोर मचाने पर मंदिर में तैनात पुलिस ने उक्त आरोपी महिला को धर दबोचाऔर कोतवाली ले गई।

इंचार्ज प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी महिला निगोही थाना क्षेत्र के गांव कटैया की रहने वाली सुनीता पत्नी राम करन पासी है। जिसके कब्जे से चोरी किया गया पैंडल बरामद हुआ है। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है।

मेले में महिला के गले से पैंडल तोड़ने वाली महिला गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
56 Views

मेले में महिला के गले से पैंडल तोड़ने वाली महिला गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर । दूसरे बड़े मंगल पर कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर पर मेले में उमड़ी भीड़ में एक महिला भक्त के गले से एक महिला ने सोने का पैंडल तोड़ लिया। शोर मचाने पर तैनात पुलिस ने उसे धर दबोचा ।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह थाना कांट क्षेत्र के गांव हसनपुर की रहने वाली भानबती आज मेले में प्रसाद चढ़ाने आई थी। इसी दौरान भीड़ में उसके गले से एक अन्य महिला ने सोने का पैंडल तोड़ लिया। उसके शोर मचाने पर मंदिर में तैनात पुलिस ने उक्त आरोपी महिला को धर दबोचाऔर कोतवाली ले गई।

इंचार्ज प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी महिला निगोही थाना क्षेत्र के गांव कटैया की रहने वाली सुनीता पत्नी राम करन पासी है। जिसके कब्जे से चोरी किया गया पैंडल बरामद हुआ है। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment