महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं महिला संबंधी मुद्दों के प्रति वर्कशॉप ऑफ़ वीमेन सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया
टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद में कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं महिला संबंधी मुद्दों के प्रति कार्यस्थल पर संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशों के क्रम में महिला कल्याण विभाग एव राजकीय मेडिकल कॉलेज के संयुक्त सौजन्य से “डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिर्वा जनपद कन्नौज” में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण , प्रतिषेध एंव प्रतितोष अधिनियम 2013) के अंतर्गत वर्कशॉप ऑफ़ वीमेन सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सी पी पाल और आमंत्रित किए गए सभी विषय विशेषज्ञ द्वारा दीप प्रज्वलित करके की शुरुआत की गई कार्यशाला के आरंभ में एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी और लीगल इनीशिएटिव ट्रस्ट( AALI )से प्रोग्राम को-आर्डिनेटर मिस नीतू ने बताया कि महिलाओं को एकजुट होना चाहिए और अपने अधिकारों और कानून की जानकारी रखनी चाहिए और मिस आलिमा जैदी द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों में बनाई गई आंतरिक परिवाद समितियां एवं स्थानीय परिवाद समिति उनके गठन तथा शिकायत की प्रक्रिया तथा निस्तारण के विषय में जानकारी दी गई
लैंगिक उत्पीड़न से ग्रसित किसी महिला कार्मिक के द्वारा ऑनलाइन शिकायत करने के लिए बने SHe portal के बारे में भी जानकारी दी गई के बारे में बताया गया कि जहां पर 10 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं वहां पर आंतरिक परिवाद समिति गठित की जाती है और जहां महिला कर्मचारी नहीं है वहां पर भी आंतरिक परिवाद समिति गठित की जाएगी जहां 10 से कम कर्मचारी हैं वह अपनी शिकायत जिले स्तर पर गठित स्थानीय परिवाद समिति पर दर्ज कर सकते हैं और SHe बॉक्स पोर्टल में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं
स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष विशेषज्ञ सिमरन जी ने सभी को समय और अनुशासन के साथ अपना कार्य करने की सलाह दी साथ ही बाह्य सुरक्षा हेतु बने विभिन्न कानूनी एवम प्रशासनिक तंत्रों के अलावा आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को मजबूत करने एवं अपनी मानसिक स्थिति को सदैव उच्च बनाए रखने के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रेरित किया गया।
इसके पश्चात डॉ0डी के वर्मा ,Ex-पीसीएस ऑफीसर द्वारा ABC का उदाहरण देते हुए छात्रों को जीवन का महत्व बताया गया A- awareness B- believe, C-Choise जैसे उदाहरण दिए अपने को जानो और अपनों को जानो जैसी मोटिवेशनल स्टोरी सुनाई
डॉ0 संजय श्रीवास्तव कॉरपोरेट ट्रेनर पर्सनल डेवलपमेंट के द्वारा Mind Management के बारे में बताया गया इनके द्वारा कॉन्शियस माइंड अनकॉन्शियस माइंड और सबकॉन्शियस माइंड के बारे में छात्रों को मोटिवेट किया
अंत में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा सभी स्पीकर और छात्रों को धन्यवाद प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ ही वन स्टॉप सेंटर से समस्त स्टाफ,मेडिकल कॉलेज के छात्र ,छात्राएं, पैरामेडिकल स्टाफ ,आदि सम्मिलित हुए|