54 Views
जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय शाहजहाॅपुर में योगा दिवस का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २२ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देषानुसार आज दिनांक 21.06.2024 को अन्तर्राश्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीष महोदय श्री भानु देव षर्मा की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय षाहजहाॅपुर में योगा दिवस का आयोजन किया गया
जिसमें योगा गुरू श्री धमेन्द्र षर्मा द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण को योगाभ्यास कराया गया। तदोपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पीयूश तिवारी की अध्यक्षता में जिला कारागार षाहजहाॅपुर में जेल अधिकारीगण, बंदीगण के साथ भी योगाभ्यास किया गया।
जिसमें जिला कारागार के जेलर श्री कृश्ण कुमार मुरारी, डिप्टी जेलर श्री अनिल विष्वकर्मा, डिप्टी जेलर सुरेन्द्र कुमार लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मोहम्मद अफजल उपस्थित सम्पूर्ण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।