नामकरण दावत में युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में हड़कंप
टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में खुशी का अवसर अचानक दुःख में बदल गया, जब नामकरण की दावत के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तिलहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चे के नामकरण के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार विवाद दावत में पूछताछ या किसी आपसी अनबन को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने फायरिंग कर दी।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट