कटरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत
टेन न्यूज़ ii 11 जनवरी 2026 ii पप्पू अंसारी,
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री पंकज चौधरी जी के प्रथम आगमन पर कटरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हुलास नगरा (कसरक) में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री पंकज चौधरी जी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जयकारों के बीच पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प को दोहराया।
अपने संबोधन में श्री पंकज चौधरी जी ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक वीर विक्रम सिंह, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, अधिवक्ता अमित कुमार मिश्रा सहित दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।








