• Sun. Jan 19th, 2025

थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को चोरी किये गए माल सहित किया गया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Jan 8, 2025
13 Views

थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को चोरी किये गए माल सहित किया गया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी किये गए माल सहित किया गया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्र0नि0 अजय कुमार अवस्थी के कुशल नेतृत्व में थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 04.01.2025 को इन्द्राआवास कालोनी कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के सामने रखे दुकान(खोका) में ऱखे सामान सिगरेट, गुटखा, नमकीन व अण्डा का गत्ता जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 हजार रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 015/2025 धारा 303(2),317(2) BNS बनाम- 1.आमिर पुत्र सलीम 2. जुवैर पुत्र स्व0 वाहिद खॉ निवासीगण मो0 इन्द्राआवास कालोनी कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

जिसके क्रम में आज दि0 08.01.2025 को थाना छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.आमिर व जुवैर उपरोक्त को मय माल के फर्रूखाबाद रोड़ के किनारे कच्चे रास्ते में बने ट्यूवेल के पास से गिरफ्तार किया गया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *