• Wed. Feb 5th, 2025

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली में 34 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित

Bytennewsone.com

Jan 21, 2025
22 Views

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली में 34 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित



टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद रायबरेली में क्रय एजेंसी खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के अनुसार 34 गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अनुसार तहसील सदर के ब्लाक राही में 09, ब्लाक हरचन्दपुर में 02 एवं ब्लाक सतांव में 01 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

इसी प्रकार तहसील महराजगंज के ब्लाक महराजगंज में 06, ब्लाक शिवगढ़ 01, तहसील/ब्लाक लालगंज में 03, तहसील/ब्लाक ऊँचाहार में 01, ब्लाक रोहनिया 01, ब्लाक जगतपुर में 01, तहसील/ब्लाक डलमऊ में 02, तहसील/ब्लाक सलोन में 05, ब्लाक डीह में 01 एवं ब्लाक छतोह में 01 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से पूर्ण कराते हुए शासनादेशानुसार/नियमानुसार समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कराते हये कृषकों से अधिक से अधिक गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *