रायबरेली एम्स का 7वां स्थापना दिवस, मेधावी छात्रों को मिले मेडल
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! स्थान: रायबरेली, रिपोर्ट – गुफरान खान, रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आज अपना 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
उन्होंने एम्स के सात सालों के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान ने न केवल देश को स्किल्ड डॉक्टर्स की नई खेप दी है, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं और जटिल रोगों के उपचार में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
स्थापना दिवस के इस खास मौके पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए एमबीबीएस के प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से क्राइम ब्यूरो गुफरान खान की रिपोर्ट







