उत्तरा गौरी गांव की 82 वर्षीय सरला सिंह को सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखाकर वृद्धावस्था पेंशन की गई बंद, कार्यवाही की मांग
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – गुफरान खान, लोकेशन – रायबरेली
रायबरेली के लालगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उत्तरा गौरी गांव की 82 वर्षीय सरला सिंह को सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया, जिसके बाद उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई।
परिजनों के मुताबिक, पंचायत सचिव ने गलत तरीके से रिकॉर्ड में सरला सिंह को मृत दर्शा दिया। इसी कारण अप्रैल माह के बाद से उनके खाते में पेंशन आनी बंद हो गई।
हाल ही में जब सरला सिंह बैंक पहुंचीं, तो कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि पिछले कई महीनों से एक भी पेंशन उनके खाते में नहीं आई है। जांच में यह साफ़ हो गया कि संबंधित अधिकारियों ने उनकी मृत्यु दर्शाकर पेंशन रोक दी है।
82 वर्षीय सरला सिंह का कहना है कि पेंशन से मिलने वाला पैसा उनकी दवाइयों और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी सहायक था, लेकिन पेंशन बंद होने से अब उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
परिवार ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करा दी है और अब कार्रवाई का इंतजार है।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो फोन नहीं लग सका।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट







