• Fri. Mar 14th, 2025

भतीजे ने चाची को बुरी नियत से पकड़कर की जबर्दस्ती, विरोध करने पर चाची की गला दबाकर हत्या, पुलिस कार्यवाही में जुटी

Bytennewsone.com

Feb 15, 2025
84 Views

भतीजे ने चाची को बुरी नियत से पकड़कर की जबर्दस्ती, विरोध करने पर चाची की गला दबाकर हत्या, पुलिस कार्यवाही में जुटी



टेन न्यूज़ !! १५ फरवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा /शाहजहांपुर


बीती रात क्षेत्र के ग्राम कट्टैया में दीवार फलाँग कर घर में घुसे भतीजे ने चाची को बुरी नियत से पकड़कर जबर्दस्ती की विरोध करने पर चाची की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पति ने अपने बड़े भाई एवँ भतीजे के खिलाफ हत्या की दर्ज कराई रिपोर्ट।

क्षेत्र के ग्राम कट्टैया निवासी गुड्डू कश्यप देहरादून में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता है। गांव में पत्नी ज्योति कश्यप अपनी पुत्री अंशिका शिवांशी वंशिका के साथ रहती थी।

पड़ोस में ज्योति कश्यप के जेठ हरपाल का पुत्र आशीष कश्यप उर्फ रिंकू रहता था। बीती रात साढ़े बारह बजे ज्योति कश्यप अपने बच्चों के साथ घर के अंदर गहरी नींद सो रही थी।

तभी दीवार फलांग कर घर में घुसे आशीष कश्यप उर्फ रिंकू ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए चाची ज्योति कश्यप को बुरी नियत से पकड़ कर जबर्दस्ती की।विरोध करने पर चाची को राजमिस्त्री की एल्युमिनियम की फंटी मारकर बेहोश कर दिया।

बाद में गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।और दीवार फलाँग करके घर से निकला भतीजा अपने पिता हरपाल कश्यप के साथ फरार हो गया।हत्यारे के भाग जाने पर घटना के चश्मदीद गवाह बच्चों ने शोर मचाया।

तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल् ने फॉरेंसिक टीम से जाँच कराई।बाद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी तिलहर सीओ ज्योति यादव ने मौका मुआयना किया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि। देहरादून से आए पति गुड्डू कश्यप की तहरीर पर आशीष कश्यप उर्फ़ रिंकू कश्यप एवँ उसके पिता हरपाल कश्यप के खिलाफ हत्या अभियोग लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भिजबा दिया है।फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed