• Fri. Mar 14th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर एवं जले हुये ग्रामों के भू-अभिलेख, ग्राम सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Mar 7, 2025
20 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर एवं जले हुये ग्रामों के भू-अभिलेख, ग्राम सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर एवं जले हुये ग्रामों के भू-अभिलेख, ग्राम सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन-जिन गांवों में अभिलेख बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है, उसमें गति लायी जाये। औद्यौगिक गलियारा हेतु हो रहे बैनामें की समीक्षा करते हुए कहा कि बैमानें कराने के कार्य में गति बढ़ाई जाये। पट्टे की जमीनों के बैनामों में सावधानी बरती जाये।
अधिकारी गांव के लोगों से संपर्क में रहें।  रिकार्ड आपरेशन ग्राम सर्वें की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नक्शे, खतौनी, आदि के रिकार्ड में जो त्रुटियां आती है उसे ठीक करने के लिये ही रिकार्ड सर्वें चलाया गया है। सर्वें को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती नवनीता राॅय आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed