जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्ष 2024 में जनपद कन्नौज में 510 दुर्घटनायें हुई, जिसमें 278 मृतको की संख्या है। किस स्थल में कितनी दुर्घटना हुई व दुर्घटना होने के कारण और जनपद में वाहनो की आबादी कितनी बड़ी है, पूरा डेटा तैयार कर अगली बैठक में उपलब्ध करायें। सौरिख, नादेमऊ, तिर्वा, ठठिया, मकनपुर, अरौल के 56 किलोमीटर की रोड पर बेहतर सेफ्टी प्लान बनाया जाये। ड्राइविंग टेस्टिंग एवं ट्रेनिंग एक अच्छी सुविधा है, इसे शीघ्र संचालित किया जाये।
उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि हर रोड अपने आपमें यूनिक है। सभी जगह सेफ्टी प्लान होना चाहिये। रोड के नियम कानून व सावधानी हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये। 08 ब्लैक स्पाॅट में जो सुरक्षात्मक उपाय किये गये है, मौके पर जाकर विजिट करें, प्रत्येक दशा में सभी सुरक्षात्मक उपाय होने चाहिये।
श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियम 167 के अन्तर्गत एनएच व अन्य मुख्य सड़को पर इलेक्ट्रानिक इंर्फोसमेंट डिवाइसेस लगाये जाने हेतु स्थल का चिन्हांकन कर यथाशीघ्र प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजा जाये।
सभी पेट्रोल पंपो में नो हेलमेट-नो फ्यूल के नियम को गहनता से अपनाया जाये। ओवर स्पीड, बिना हेलमेट एवं नशे में गाड़ी ड्राइव करने वाले पर सख्ती से पेश आकर गाड़ियो का चालान किया जाये।
उन्होने निर्देश दिये कि आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कन्नौज सिटी के 09 पेट्रोल पंपों में पुलिस कर्मी की ड्यूटी तैनात की जाये। जिससे तेज गाड़ी चालाने वालो की नाकाबंदी की जा सके। सायं 06 बजे से सायं 09 बजे के मध्य विशेष ध्यान दिया जाये क्योंकि इस समय लोगो का आवागमन ज्यादा बढ़ जाता है। अभियान चलाकर ओवर लोडिंग नियंत्रण पर लगाम लगाई जाये। टोल प्लाजा पर ओवर लोडिंग पाये जाने पर तत्काल गाड़ी का चालान किया जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने कहा कि पेट्रोल पंपो में सख्ती से पेश आया जाये, किसी को भी बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाये। होने वाली दुर्घटनाओं को कैसे घटाया जाये, इस पर सबको ध्यान देने की जरुरत है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री इज्या तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे