तिलहर निवासी आईपीएस एस.एम. सहाय को ‘जनपद रत्न’ सम्मान से नवाजा जाएगा मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन कटरा चौराहे पर गौ राक्षकों ने बांग्लादेश का फूंका पुतला, हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी यूपी : अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस कार्यावाही में जुटी हमीरपुर में बांग्लादेश पीएम का पुतला फूंका, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन
---Advertisement---

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने डीएम एसपी के साथ जिला कारागार के बैरकों का निरीक्षण किया

By Ten News One Desk

Published on:

159 Views

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने डीएम एसपी के साथ जिला कारागार के बैरकों का निरीक्षण किया



टेन न्यूज।। 19 मार्च 2025 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


राज्य महिला आयोग उ0प्र0 मा0 सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार, अनौगी, कन्नौज का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होनें कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे पूछतॉछ की गयी, बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी।

बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे, भोजन, पानी, रहने, दिनध्रात्रि शौचालय व किसी के द्वारा उत्पीड़न आदि किये जाने, वकील न मिलने, मुलाकात तथा उपचार आदि से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅछतॉछ की गयी।

पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। बनाये गये भोजन को चेक किया गया। गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। कारागार में पर्याप्त सफाई पायी गयी।

निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों विशेष रूप से सी0सी0टी0वी0 कैमरें की क्रियाशीलता भी मौके पर जॉच की गयी।

03 सी0सी0टी0वी0 कैमरें अक्रियाशील पाये गये। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये गये।

अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।

कारागार के अन्दर प्रवेश करने वाले सभी कार्मिकों अथवा बाहरी व्यक्तियों की सघनतापूर्वक तलाशी कराये जाने के विशेष निर्देश दिये गये।

निरीक्षण जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, कारापाल श्री विजय कुमार शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती ईरा आर्य, चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ चैधरी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने डीएम एसपी के साथ जिला कारागार के बैरकों का निरीक्षण किया

Published On:
---Advertisement---
159 Views

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने डीएम एसपी के साथ जिला कारागार के बैरकों का निरीक्षण किया



टेन न्यूज।। 19 मार्च 2025 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


राज्य महिला आयोग उ0प्र0 मा0 सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय, जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार, अनौगी, कन्नौज का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होनें कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे पूछतॉछ की गयी, बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी।

बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध मे, भोजन, पानी, रहने, दिनध्रात्रि शौचालय व किसी के द्वारा उत्पीड़न आदि किये जाने, वकील न मिलने, मुलाकात तथा उपचार आदि से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅछतॉछ की गयी।

पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। बनाये गये भोजन को चेक किया गया। गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। कारागार में पर्याप्त सफाई पायी गयी।

निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों विशेष रूप से सी0सी0टी0वी0 कैमरें की क्रियाशीलता भी मौके पर जॉच की गयी।

03 सी0सी0टी0वी0 कैमरें अक्रियाशील पाये गये। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये गये।

अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।

कारागार के अन्दर प्रवेश करने वाले सभी कार्मिकों अथवा बाहरी व्यक्तियों की सघनतापूर्वक तलाशी कराये जाने के विशेष निर्देश दिये गये।

निरीक्षण जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, कारापाल श्री विजय कुमार शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती ईरा आर्य, चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ चैधरी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment