• Sat. Apr 19th, 2025

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Bytennewsone.com

Apr 18, 2025
18 Views

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित



टेन न्यूज़ !! १८ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये हैं कि अधिकारियों के फोन में जनसुनवाई ऐप इंस्टाल होना चाहिए और साइट को नियमित खोलकर प्रकरणों को स्वयं देखें। जिस अधिकारी से संबंधित प्रकरण हैं, वही निस्तारण करे, ऑपरेटर के भरोसे कार्य न छोड़े। सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग का कार्य करायें।

उन्होनें उपजिलाधिकारी तिर्वा के 122 एवं उपजिलाधिकारी छिबरामऊ के 78 तथा उपजिलाधिकारी कन्नौज के 52 प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क न किये जाने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अधिशासी अभियंता विद्युत के 30 प्रकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं तहसीलदार तिर्वा के 23-23 प्रकरण में सम्पर्क न किये जाने पर चेतावनी देते हुये ससमय निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस संदर्भों के गुणात्मक निस्तारण के लिये प्रतिदिन एप या बेवसाइट पर लॉगिन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *