जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लोगों को कानून के ज़रिये उनके अधिकार दिलाने वाली इकाई के माध्यम से पहला केस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
टेन न्यूज़ !! १८ अप्रैल २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लोगों को कानून के ज़रिये उनके अधिकार दिलाने वाली इकाई के माध्यम से पहला केस सफलतापूर्वक संपन्न कराया है। इसके तहत मानसिक रूप से अस्वस्थ्य युवक को एक निजी स्कूल के सामने निर्वस्त घूमता देख इकाई के पदाधिकारी ने उसे पुलिस के माध्यम से पहले जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी स्थित मानसिक रोगी अस्पताल के लिए रवाना किया है।
दरअसल कई मामलों में मुफ्त विधिक सलाह देने वाली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में छः महीने पहले एक अन्य इकाई का गठन हुआ है। इसके तहत मानसिक और बौद्धिक रूप से अस्वस्थ्य लोगों को उनके कानूनी हक़ दिलाये जाते हैं। इसमे वह लोग भी शामिल हैं जो मानसिक अस्वस्थ होने के चलते अपनों का तिरस्कार झेलना पड़ता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस मानसिक और बौद्धिक अस्वस्थ्य लोगों को उनके कानूनी हक़ दिलाने वाली इकाई से जुड़े पदाधिकारी पहले ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं जो अपनी अस्वस्थता के कारण उपेक्षित हैं। उसके बाद उन्हें कानून के दायरे में उनका हक़ दिलाते हैं।
हालांकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आम लोगों से भी यह अपेक्षा करता है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें कानूनी हक़ दिलाने में आगे आएं। यदि आपको भी अपने आस पास ऐसे लोग नज़र आते हैं तो प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 25100 पर काल करके सूचना दे सकते हैं।
बाइट.. सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
बाइट.. जय सिंह..पदाधिकारी, मानसिक एवं बौद्धिक अस्वस्थ्य इकाई