एडीएम वित्त ने किया सरेली गांव के आरसीसी सेंटर का निरीक्षण अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पति व महिला पर किया जान लेवा हमला विकासखंड कन्नौज के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोखरू के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम से कार्यवाही की मांग लखनऊ में 04 जुलाई से 06 जुलाई तक आयोजित होगा आम महोत्सव, औरेया के उत्पादकों को शामिल होने का मौका ग्राम धौरेरा के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत पहले दिन छात्रों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत
---Advertisement---

बडी खबर: बरेली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बरेली, कटरा और तिलहर के चार तस्करों को सवा करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

By Journalist Dp Singh

Updated on:

173 Views

बडी खबर: बरेली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बरेली, कटरा और तिलहर के चार तस्करों को सवा करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया


टेन न्यूज।। 27 मई 2025 ।। @ राकेश कुमार- बरेली, पप्पू अंसारी-कटरा, अमुक सक्सेना- तिलहर


इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है टीम ने सवा करोड़ रुपए की स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए है।

बरेली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है।

थाना इज्जतनगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 996 ग्राम स्मैक (क्रूड/मार्फिन) के साथ चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तारी की कार्यवाही 27 मई 2025 को थाना इज्जतनगर व एसओजी बरेली की संयुक्त टीम ने कुम्हरा कट के पास सड़क किनारे से चार आरोपियों को एक थार कार(UP-25BX9090), 996 ग्राम स्मैक और पांच एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:
1.⁠ ⁠नसरुद्दीन पुत्र समरुद्दीन – ग्राम लभेडा, थाना हाफिजगंज, बरेली।
2.⁠ ⁠कलीम अहमद पुत्र नियाज अहमद – मोहल्ला बंगसान, थाना कटरा,शाहजहांपुर।
3.⁠ ⁠बच्चन पुत्र अनवार – मोहल्ला जिलेजार, थाना तिलहर, शाहजहांपुर
4.⁠ ⁠तस्लीम पुत्र इस्लाम खां – रम्पुरा, थाना भोजीपुरा (वर्तमान पता: बंगसान, थाना कटरा, शाहजहांपुर।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पूछताछ में खुलासा मुख्य आरोपी नसरुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था और उसी दौरान मणिपुर के कुछ लोगों के संपर्क में आया।

वहां से स्मैक लाकर साथी कलीम (जो खुद ड्राइवर है), बच्चन और तस्लीम के साथ तस्करी करने लगा।

ये लोग मणिपुर से स्मैक खरीद कर ट्रकों में छिपाकर लाते और बरेली व शाहजहांपुर के क्षेत्रों में भारी मुनाफे में बेचते थे।

बरामदगी का विवरण:
996 ग्राम स्मैक (क्रूड/मार्फिन)
5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
एक लाल थार कार (UP-25BX9090)
(बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग सवा करोड़ रुपये आंकी गई है)

बडी खबर: बरेली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बरेली, कटरा और तिलहर के चार तस्करों को सवा करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

Updated On:
---Advertisement---
173 Views

बडी खबर: बरेली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बरेली, कटरा और तिलहर के चार तस्करों को सवा करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया


टेन न्यूज।। 27 मई 2025 ।। @ राकेश कुमार- बरेली, पप्पू अंसारी-कटरा, अमुक सक्सेना- तिलहर


इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है टीम ने सवा करोड़ रुपए की स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए है।

बरेली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है।

थाना इज्जतनगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 996 ग्राम स्मैक (क्रूड/मार्फिन) के साथ चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तारी की कार्यवाही 27 मई 2025 को थाना इज्जतनगर व एसओजी बरेली की संयुक्त टीम ने कुम्हरा कट के पास सड़क किनारे से चार आरोपियों को एक थार कार(UP-25BX9090), 996 ग्राम स्मैक और पांच एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:
1.⁠ ⁠नसरुद्दीन पुत्र समरुद्दीन – ग्राम लभेडा, थाना हाफिजगंज, बरेली।
2.⁠ ⁠कलीम अहमद पुत्र नियाज अहमद – मोहल्ला बंगसान, थाना कटरा,शाहजहांपुर।
3.⁠ ⁠बच्चन पुत्र अनवार – मोहल्ला जिलेजार, थाना तिलहर, शाहजहांपुर
4.⁠ ⁠तस्लीम पुत्र इस्लाम खां – रम्पुरा, थाना भोजीपुरा (वर्तमान पता: बंगसान, थाना कटरा, शाहजहांपुर।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पूछताछ में खुलासा मुख्य आरोपी नसरुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था और उसी दौरान मणिपुर के कुछ लोगों के संपर्क में आया।

वहां से स्मैक लाकर साथी कलीम (जो खुद ड्राइवर है), बच्चन और तस्लीम के साथ तस्करी करने लगा।

ये लोग मणिपुर से स्मैक खरीद कर ट्रकों में छिपाकर लाते और बरेली व शाहजहांपुर के क्षेत्रों में भारी मुनाफे में बेचते थे।

बरामदगी का विवरण:
996 ग्राम स्मैक (क्रूड/मार्फिन)
5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
एक लाल थार कार (UP-25BX9090)
(बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग सवा करोड़ रुपये आंकी गई है)

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!