खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर एक की मौत , तीन घायल
टेन न्यूज़ !! ०२ जुलाई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
हाइवे पर टायर पंचर होने पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से जा घुसी । जिससे डीसीएम चालक की मौत हो गई । जबकि तीन लोग घायल हो गए । पुलिस ने क्रेन से भिड़ी गाड़ियों को अलग करवाकर । घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
मंगलबार तड़के सुबह करीब चार बजे हाइवे पर डायमंड होटल के समीप ट्रक संख्या यूपी 25 डीटी 4095 जो बरेली की ओर से आ रहा था । टायर पंचर होने से चालक ने किनारे खड़ा कर दिया । इसी दौरान उसके दूसरे साथी ने भी अपना ट्रक उसके ट्रक के आगे खड़ा कर टायर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी । इसी दौरान पीछे से आ रही गोभी भरी तेज रफ्तार डीसीएम संख्या एचआर 74 बी 0515 ट्रक में पीछे से जा घुसी ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए । जिसमें चालक अजय मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद 35 निवासी गांव मुजीमाबाद करन गांव थाना तिलोई गंज जिला रायबरेली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक रामचरन निवासी मोहकमपुर कलां थाना भुता जिला बरेली उनके साथी सुमित कुमार,शानू कुमार निवासी सैटलाइट थाना बारादरी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
एसआई अनिल कुमार , कांस्टेबिल नवीन कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । वहीं मृतक चालक का शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।