मीरानपुर कटरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 79 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
थाना मीरानपुर कटरा पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हुलास नगला गांव के पास ओवरब्रिज के निकट कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 79 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मन्नान पुत्र पुत्तन खां और इमरान पुत्र लियाकत अली के रूप में हुई है, जो बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे के मिर्धान मोहल्ले के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते नशे की तस्करी जैसे गैरकानूनी कार्य में लिप्त हो गए थे। वे स्मैक बेचकर ही अपनी आजीविका चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हुलास नगला ओवरब्रिज के पास एक लाल कपड़े पहने व्यक्ति को स्मैक सप्लाई करने के उद्देश्य से पहुंचे थे। तभी पुलिस ने उन्हें घेरकर दबोच लिया।
मीरानपुर कटरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।