जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष एक दर्जन से अधिक घायल, महिलाओं को घरों में घुसकर पीटा, जमकर चलीं लाठियां
टेन न्यूज़ !! १९ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में गुरुवार को एक प्लाट को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि डंडे लाठियां तथा ईंट पत्थर चलने लगे। यहां तक कि घरों में घुसकर महिलाओं को भी पीटा गया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, तथा समझा बुझाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर घायलों को रिफर कर दिया गया है। बाद में दोनों तरफ से कोतवाली पहुंच कर पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया गया है।
शहबाजपुर निवासी दशरथ सिंह ने बताया कि गांव में उसके घर के सामने पड़े प्लाट को रामकली से शनीश के नाम बैनामा कराया था। लेकिन उस प्लाट पर मुलायम राजेन्द्र कब्जा किए हैं। गुरुवार की सुबह गांव के ही एक युवक ने और एक पक्ष की तरफदारी करते हुए मामले को तूल पकड़ा दिया। बस फिर क्या देखते ही देखते मुलायम सिंह, राजेंद्र, तेज सिंह, शेर सिंह, राजा, अजय, और कप्तान लाठी डंडे ईंट पत्थर लेकर निकल आए और हमला बोल दिया।
हमले में महिलाओं तक को नहीं बख्शा और जमकर मारपीट की इधर पिट रहे दूसरे पक्ष के घायल हुए दशरथ सिंह, जयबीर सिंह, अमरवती, अलका देवी, शनीश, ज्योती , प्रीती, अनमोल ने भी बचाव में लाठियां चलाईं जिस कारण दोनों पक्षों में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई शकील ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर शांत कराया और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने अमरवती का हाथ फैक्चर होने की वजह से 100 शैय्या जिला अस्पताल चिचौली रिफर कर दिया। वहीं दोनों पक्ष के दशरथ सिंह और मुलायम सिंह की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।