धामी का ऑपरेशन ‘कालनेमि’ जारी, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों पर कड़ी नजर
Ten News | 22 जुलाई 2025 | देहरादून@ Desk News
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की तैयारियों और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की गई थी, लेकिन प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई से कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी गई।
मुख्यमंत्री ने कहा, “शुरुआती दिनों में कुछ लोगों ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया। लेकिन हम पहले ही ऐसे तत्वों से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू कर चुके थे, जिसका उद्देश्य धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखना है। यह अभियान और सघनता से जारी रहेगा।”
धामी ने दोहराया कि कांवड़ यात्रा एक पवित्र, धार्मिक और पौराणिक परंपरा है, जिसे किसी कीमत पर बदनाम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन की कड़ी नजर है, जो इस यात्रा में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने लगातार हो रही बारिश को लेकर भी चिंता जताई और आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने जानकारी दी कि सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात प्रभावित होने की स्थिति में ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी व आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह सक्रिय रहें। जरूरत पड़ने पर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया जाए।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और वर्षा से बंद हुई सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए।
राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने हमेशा विकास और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने विश्वास जताया, “जैसे उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद दिया, उसी तरह पंचायत चुनाव में भी जनता हमारा साथ देगी।”