तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
टेन न्यूज़ !! २७ जुलाई २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा बाजार के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे 65 वर्षीय रामप्रसाद को तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामप्रसाद सादे की बाजार मजरे अरखा गाँव के निवासी थे। हादसे के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है।