शव रखकर पीड़ित लोगों ने किया सड़क जाम, बिजली की चपेट में आने से हुई थी मौत
टेन न्यूज़ !! ३१ जुलाई २०२५ !! अभिषेक मिश्रा ब्यूरो, बलिया
बांसडीह क्षेत्र में मंगलवार की शाम विद्युत करेंट की चपेट आने से हुई किशोर की मौत के मामले में बुधवार की शाम पुलिस पर कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए किशोर के शव को सप्तर्षि चौराहे के सामने सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया,करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। चक्का जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कातरे लग गई।
सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर जमे रहे। महिलाएं पुलिस पर विपक्षी के रसूख के आगे कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे लगाए।मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने जाम करने वाले लोगों को समझाया लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा काफी देर बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी ने महिलाओं को कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया लेकिन महिलाएं त्वरित अभियोग पंजीकृत और गिरफ्तारी पर अड़ी रही।
उपजिलाधिकारी ने कोतवाल संजय सिंह से तत्काल मुकदम पंजीकृत करने का निर्देश दिया । उसके बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही एफ आई आर कापी देने के बाद भी जाम समाप्त नहीं हुआ।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया हाथ भी जोड़े लेकिन कोई प्रदर्शनकारी नहीं हटा। इसी दौरान किसी प्रदर्शनकारी ने क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार के साथ धक्का मुक्की करते हुए जमीन पर गिरा दिया। तबतक पुलिस फोर्स ने किशोर के शव को सड़क से हटाकर गाड़ी पर रख दिया।
बलपूर्वक शव को हटाने से स्थिति बिगड़ गई,पुलिस की इस कार्यवाही से प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव कर दिए। पथराव से पुलिस बल पीछे हट गई काफी देर तक प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते रहे।इसके बाद क्षेत्रधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर मौके की नजाकत को संभाला।