वाराणसी को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा: 2183 करोड़ की परियोजनाएं समर्पित, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी
कहा – ‘भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, लोकल के लिए हो वोकल’ | ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा | किसानों के खातों में भेजे 20000 करोड़
टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! डेस्क न्यूज़@वाराणसी, यूपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को विकास की नई सौगात दी। उन्होंने लगभग 2183 करोड़ रुपये की लागत वाली 50 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये का सीधा हस्तांतरण किया।
बनारस के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “जो चीजें भारतीयों द्वारा बनाई गई हों, हमें वही खरीदनी और बेचना चाहिए। लोकल के लिए वोकल होना ही समय की मांग है।”
सड़क, स्वास्थ्य और रेलवे को मिला बूस्ट
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी इकाइयों की स्थापना, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा संस्थानों का आधुनिकीकरण, और स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोले पीएम, विपक्ष को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सुरक्षा पर बोलते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “दुनिया ने देखा कि भारत ने कैसे आतंकियों के अड्डों को खत्म कर दिया। भारत की स्वदेशी ताकत – ब्रह्मोस मिसाइलें, ड्रोन्स और वायु रक्षा प्रणालियां – पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई हैं।”
उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “कांग्रेस और उनके साथी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पचा नहीं पा रहे। पाकिस्तान का दर्द उन्हें ज्यादा महसूस होता है। यह वही लोग हैं जो आतंकियों को क्लीन चिट देने का काम करते थे।”
ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण अब यूपी में
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण लखनऊ में होगा। उन्होंने बताया कि यूपी डिफेंस कॉरिडोर में कई बड़ी रक्षा कंपनियां अपने निर्माण संयंत्र स्थापित कर रही हैं, जो भविष्य में भारत को सैन्य रूप से आत्मनिर्भर बनाएंगी।
“भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है”
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा, “आज जब दुनिया वैश्विक अस्थिरता से जूझ रही है, भारत आगे बढ़ रहा है। देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का हमारा सपना अब साकार होता दिख रहा है। हमें अपनी सरकार, अपने उद्योग, और अपने किसानों पर गर्व है।”
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, भारी जनसमर्थन
पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और मोदी-मोदी के नारों से माहौल गूंज उठा। जनसभा में महिलाओं, युवाओं और किसानों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
पीएम मोदी की वाराणसी यात्रा की प्रमुख बातें:
₹2183 करोड़ की 50 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी
9.70 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की सहायता
वाराणसी-भदोही मार्ग चौड़ीकरण, रोबोटिक सर्जरी, रेलवे ओवरब्रिज
ब्रह्मोस निर्माण लखनऊ में, यूपी को रक्षा क्षेत्र में बढ़त
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर सख्त हमला